बैंक किंगफिशर, ‘फ्लाई विद गूड टाइम्स’ ट्रेडमार्क की नीलामी करेंगे

Last Updated 29 Apr 2016 10:18:25 AM IST

किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंक 30 अप्रैल को किंगफिशर लोगो तथा एक समय लोकप्रिय रहे ‘फ्लाई द गुड टाइम्स’ टैगलाइन समेत एयरलाइन के ट्रेडमार्क की नीलामी करेंगे.


फाइल फोटो

हालांकि इससे पहले बैंक विजय माल्या का बंद पड़ी विमानन कंपनी का मुख्यालय किंगफिशर हाउस बेचने में विफल रहे थे.
   
फ्लाइंग मॉडल्स, फ्लाई दर गूड टाइम्स, फनलाइन, फ्लाई किंगफिशर, फ्लाइंग र्बड समेत ट्रेडमर्क के लिये आरक्षित मूल्य 366 करोड़ रूपये रखा गया है.
   
एयरलाइंस ने कर्ज देते समय ट्रेडमार्क’ को गिरवी रखा था. बैंकों की तरफ से आनलाइन नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी कर रही है जो एसबीआई कैप्स की अनुषंगी है.
  
विशेषज्ञों के अनुसार इस नीलामी को लेकर बोलदाताओं के बीच बहुत ज्यादा रूचि की संभावना कम ही है क्योंकि ब्रांड का मूल्य नीचे आया है.
   
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बैंकों ने घरेलू हवाईअड्डे के समीप विले पारले में स्थित ‘किंगफिशर हाउस’ की नीलामी का असफल प्रयास किया था. इसके लिये आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रूपये रखा गया था. आरक्षित मूल्य अधिक होने के कारण कोई भी बोलीदाता आगे नहीं आये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment