आईआईपी, सीपीआई आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा वित्त मंत्रालय

Last Updated 13 Feb 2016 03:29:18 PM IST

औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरे महीने घटने तथा खुदरा मुद्रास्फीति के 16 माह के उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच वित्त मंत्रालय ने शुक्र वार को कहा कि वह आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है.


वित्त मंत्रालय (फाइल फोटो)

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़े आ गए हैं. हम इनका विश्लेषण कर रहे हैं.’’

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के शुक्र वार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा है. वहीं जनवरी माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 16 महीने के उच्चस्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई.

कारखाना उत्पादन में शुरुआती तौर पर पूंजीगत सामान और विनिर्माण उत्पादों के उत्पादन में गिरावट की वजह से गिरावट आई है. वहीं दूसरी तरफ खुदरा मुद्रास्फीति खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से बढ़ी है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment