भविष्य निधि की निकासी अगस्त से हो सकेगी ऑनलाइन

Last Updated 12 Feb 2016 10:06:55 AM IST

सेवानिवृति कोष चलाने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस साल अगस्त से भविष्य निधि की ऑनलाइन निकासी सुविधा की शुरआत कर सकती है.


फाइल फोटो

संगठन के इस कदम से कागजी बोझ कम होगा और कोष के अंशधारकों को बेहतर सेवायें मिल सकेंगी.
 
ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमें इस साल अगस्त से पीएफ की ऑनलाइन निकासी शुरू करने की उम्मीद है. हमने अपने रिकार्ड का पहले ही डिजिटलीकरण कर लिया है और आलेकल संचानल प्रणाली का इस्तेमाल करते हुये इसे प्रसंस्कृत भी कर लिया गया है.’
  
उन्होंने कहा, ‘ईपीएफओ तीन डाटा केन्द्र स्थापित करने के लिये जल्द ही ब्लेड सर्वरों की खरीदारी करेगा. ये केन्द्र गुड़गांव, द्वारका (दिल्ली) और सकिंदराबाद में स्थापित किये जायेंगे. इन तीनों केन्द्रों से ईपीएफओ के सभी 123 कार्यालयों को जोड़ा जायेगा.’

सर्वर खरीदने का काम मई तक पूरा हो जायेगा और जून तक इनका परीक्षण कर लिया जायेगा. जून और जुलाई में लगातार परीक्षण के बाद इस साल अगस्त से पीएफ की ऑनलाइन निकासी का काम शुरू कर हो जायेगा.
  
इसके एक बार चालू होने के बाद भविष्य निधि कोष के अंशधारक ऑनलाइन ही धन की निकासी कर सकेंगे. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जायेगी. वर्तमान में यह काम दस्तावेजों के जरिये किया जाता है.
  
ईपीएफओ के साथ पांच करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment