दिल्ली से विमान यात्रा करना एक मई से सस्ता हो जाएगा

Last Updated 09 Feb 2016 09:43:32 AM IST

जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करना सस्ता हो जाएगा.


फाइल फोटो

नियामक एईआरए ने हवाईअड्डा परिचालक को एक मई से विकास शुल्क लगाना बंद करने को कहा है.
   
वर्तमान में, आईजीआई हवाईअड्डे से घरेलू यात्री को प्रति उड़ान 100 रूपये विकास शुल्क के तौर पर देना पड़ता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 600 रूपये है.

विकास शुल्क के तौर पर प्रतिमाह 30 करोड़ रूपये के औसत संग्रह का हवाला देते हुए नियामक ने कहा कि कुल मंजूर विकास शुल्क राशि 3,415.35 करोड़ रूपये के 30 अप्रैल, 2016 तक वसूल होने की संभावना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment