रतन टाटा ने ई-वाणिज्य कंपनी मॉग्लिक्स में किया निवेश

Last Updated 08 Feb 2016 02:00:35 PM IST

प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने विश्व भर की स्टार्टअप कंपनियों में निवेश की पहल बरकरार रखते हुए औद्योगिक उत्पादों की खरीद से जुड़ी ई वाणिज्य कंपनी, मॉग्लिक्स में निवेश किया है.


फाइल फोटो

यह, इस साल टाटा का छठा निवेश है. इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पांच कंपनियों - डॉगस्पॉट डाट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फस्र्टक्राय और टीबॉक्स - में निवेश किया था।
    
मॉग्लिक्स ने टाटा द्वारा किए गए निवेश का ब्योरा नहीं दिया. हालांकि, एक बयान में कहा कि टाटा ने कंपनी ने अपने अनुभव और इस क्षेत्र में रचित के कारण टाटा मॉग्लिक्स का मार्गदर्शन करेंगे.

मॉग्लिक्स की स्थापना राहुल गर्ग ने की है जो इससे पहले गूगल से जुड़ थे. कंपनी वैश्विक स्तर पर औद्योगिक उत्पादों के खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए प्रौद्योगिकी मंच प्रदान पर केंद्रित है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment