इस साल 1,000 टन को पार कर सकता है सोने का आयात

Last Updated 26 Nov 2015 09:15:56 PM IST

वैश्विक कीमतों में तीव गिरावट से देश में सोने का आयात 2015 में अब तक के उच्च स्तर 1,000 टन पर पहुंच सकता है.


1,000 टन को पार कर सकता है सोने का आयात (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन ने यह बात कही.

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्वर्ण उपभोक्ता देश भारत ने 2014 में करीब 900 टन सोने का आयात किया था. 

फेडरेशन के निदेशक बच्छराज बामलवा ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि पहली बार सोने का आयात इस साल 1,000 टन को पार कर जाएगा. वैश्विक स्तर पर कीमतों में तीव गिरावट के कारण आयात अधिक हो रहा है.’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटकर पांच साल के निम्न स्तर पर आ गयी. हालांकि, वैश्विक स्तर पर दाम में नरमी घरेलू बाजार में प्रतिबिंबित नहीं हुई है.

इसका कारण अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में वृद्धि है.

फेडरेशन के अनुसार भारत ने 2015 में जनवरी-सितंबर के दौरान 850 टन का आयात किया जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 650 टन था.

बामलवा ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि इस साल दिसंबर तिमाही में सोने का आयात 150 से 200 टन होगा जो पिछले साल 300 टन था.’’




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment