एयर इंडिया की मुफ्त रिटर्न टिकट की पेशकश

Last Updated 10 Oct 2015 10:57:12 AM IST

विमानन सेवाएँ देनेवाली कंपनी एयर इंडिया ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर ‘वेब लॉयल्टी बोनस’ योजना लांच की जिसके तहत यात्रियों के लिए मुफ्त रिटर्न टिकट की पेशकश की गई है.


फाइल फोटो

कंपनी ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि यह ऑफर 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा और उसकी वेबसाइट एयरइंडिया डॉट इन के माध्यम से घरेलू नेटवर्क के लिए बुक की गयी टिकटों के लिए मान्य होगा.

उसने कहा कि यह ऑफर एयर इंडिया एवं एलायंस एयर की घरेलू उड़ानों की दोनों श्रेणियों बिजनेस और इकोनॉमी के लिए उपलब्ध रहेगा.

कंपनी ने कहा कि यदि कोई यी छह सेक्टरों मे किसी एक का टिकट बुक कराता है तो वह किसी भी सेक्टर से वापसी का मुफ्त टिकट ले सकता है. उसने कहा कि यह टिकट उसी श्रेणी की होगी जिसमें यात्री ने पहली टिकट बुक करायी है.

उसने कहा कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच ही टिकट बुक करानी होगी और यात्रा करनी होगी. वापसी के मुफ्त टिकट की मान्यता जारी करने की तिथि से छह महीने बाद या 31 जुलाई 2016 में से जो पहले होगा, को समाप्त हो जाएगी.

उसने कहा कि मुफ्त टिकट पर बेसिक फेयर एवं ईंधन सरचार्ज कंपनी वहन करेगी लेकिन अन्य लागू करों का भुगतान यात्रियों को ही करना होगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment