मोबाइल फोन चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को भेजा नोटिस

Last Updated 06 Oct 2015 12:14:37 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा है.


फ्लिपकार्ट को नोटिस (फाइल फोटो)

छह लोगों की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये के महंगे मोबाइल फोन बरामद होने के बाद यह नोटिस भेजा गया है.

इनमें से कई फोन ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के जरिये बेचे गए.

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह नोटिस कंपनी के सीईओ के नाम से भेजा गया है. कंपनी से उसकी वेबसाइट के जरिये कथित रूप से बेचे गए मोबाइल फोनों की चोरी के सिलसिले में जांच में शामिल होने को कहा गया है.

गुप्ता ने कहा कि कुल मिलाकर 209 फोन बरामद किए गए हैं और जांच जारी है.

फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लिपकार्ट डिजिटल मार्केट प्लेस है. 40,000 से अधिक विक्रेताओं में से प्रत्येक को कड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment