स्नैपडील ने लांच की ‘ओम्नी चैनल’

Last Updated 05 Oct 2015 07:16:28 PM IST

ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन खुदरा कारोबार को एकीकृत करने के लिए ‘ओम्नी चैनल’ प्लेटफॉर्म लांच की है.


स्नैपडील ने लांच की ‘ओम्नी चैनल’

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोक्ता खरीददारी का नया अनुभव ले सकेंगे. उपभोक्ता इसके तहत खरीददारी के लिए किसी वस्तु को ऑनलाइन देखकर पसंद कर सकते हैं. उन्हें खरीददारी के साथ ही इंस्टॉलेशन एवं एक्टिवेशन तथा नजदीकी स्टोर पर वापस करने की सुविधा मिलेगी.

स्नैपडील ने कहा कि ओम्नी चैनल के तहत सबसे पहले ‘द मोबाइल स्टोर’ के माध्यम से मोबाइल फोन, मिशलिन के सहयोग से ऑटोमोबाइल टायर, लुमिनस के जरिये इनवर्टर एवं बैटरी तथा शॉपर्स स्टॉप के सहयोग से फैशन से जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराये जाएँगे.

स्नैपडील के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुनाल बहल ने कहा, ‘‘हम एकीकृत ओम्नी चैनल लांच करने वाले पहले ऑनलाइन मार्केटप्लेस बनकर उत्साहित हैं. इसके माध्यम से देश में खुदरा कारोबारियों एवं ब्रांडों की सफलता का नया अध्याय शुरु हुआ है.’’    
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment