नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, दो किलो के गैस सिलेंडर पर विचार

Last Updated 30 Aug 2015 08:37:16 PM IST

सरकार ने रसोई गैस के नये कनेक्शन की बुकिंग ऑनलाइन करनी शुरू कर दी है.


नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग

सरकार दो किलो का रसोई गैस सिलेंडर लाने पर विचार कर रही है जिसे स्थानीय किराना दुकानों के जरिए दिया जाएगा.
   
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हम अब दो किलो का सिलेंडर पेश करने की योजना बना रहे हैं जो लाने ले जाने में आसान होगा. यह विशेषकर उन ग्रामीण गरीब लोगों के लिए फायदेमंद होगा जोकि 14.2 किलो या पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत चुकाने में सक्षम नहीं हैं.’
   
उल्लेखनीय है कि घरेलू इस्तेमाल के लिए रसोई गैस (एलपीजी) का पारंपरिक सिलेंडर 14.2 किलो का है जो कि लाने ले जाने में आसान नहीं है. इसके अलावा इसकी 418 रुपये की कीमत को भी गरीब ग्रामीण आबादी के हिसाब से ऊंची माना जाता है.
  
उपभोक्ताओं को और आसान विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पांच किलो का गैस सिलेंडर अक्तूबर 2013 में पेश किया गया था जिसकी कीमत 155 रुपये है.
  
प्रधान ने कहा कि इस दिशा में पहले पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का उपयोग बढ़ाया जाएगा. पहले चरण में ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में पांच किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए कनेक्शन जारी किए जाएंगे.
  
वे नई दिल्ली में एलपीजी कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग के शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment