हरियाणा नाफेड से 1,000 टन प्याज खरीदेगा

Last Updated 28 Aug 2015 10:20:14 PM IST

हरियाणा सरकार ने कहा कि वह सहकारिता संस्था नाफेड से 1,000 टन प्याज की खरीद करेगी जिसकी दर किसी भी तरह से 30 रपये प्रति किलो से अधिक नहीं होगी.


हरियाणा नाफेड से 1,000 टन प्याज खरीदेगा

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 30 रपये प्रति किलो की कम दर पर 1,000 टन प्याज की खरीद करने के लिए सरकारी उपक्र म हाफेड को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ (नाफेड) के समक्ष सामान का आर्डर भेजने का निर्देश दिया है.

इसकी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने और आयात के संदर्भ में कई फैसलों को मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि हाफेड सहकारिता सोसायटी और डेयरी डेवलपमेंट विभाग के दूध के बूथों के जरिये प्याज को 35 रपये प्रति किलो की दर से वितरित किया जायेगा.

भारत सरकार से पहले से अनुमति प्राप्त कर तत्काल प्याज का स्टॉक रखने की सीमा को भी लागू किया जायेगा.

यह भी तय किया गया है कि हाफेड आवश्यक जिंसों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक मूल्य स्थिरीकरण कोष :पीएसएफ: निर्मित करेगा जिसके लिए भारत सरकार ने 500 करोड़ रपये का कोष सृजित किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment