एफएम चैनलों के लिए 100 दौर की बोली पूरी

Last Updated 28 Aug 2015 09:28:43 PM IST

निजी एफएम रेडियो के तीसरे चरण में पहली खेप के तहत आज 25वें दिन की बोली पूरी हुई.


एफएम चैनलों के लिए 100 दौर की बोली पूरी

अब तक कुल मिलाकर बोली के 100 दौर पूरे हो चुके हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अब तक की बोली में 56 शहरों में 94 चैनल अस्थायी रूप से विजेता चैनल हो चुके हैं. इनके लिए कुल अस्थायी विजयी बोली कीमत 1147 करोड़ रुपये रही है.

इसके अनुसार उक्त 94 चैनलों के लिए कुल आरक्षित मूल्य लगभग 459 करोड़ रुपये था.

सूचना व प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने कहा कि पहले चरण के लिए बहुत अच्छा उत्साह देखने को मिला है और इस उत्साह को देखते हुए बाकी खेप की बोली की प्रक्रिया तेज की जानी अपेक्षित है.

ट्राई दूसरी खेप में एफएम चैनल के लिए आरक्षित मूल्य पहले ही जारी कर चुका है.

कंपनियों के बीच आ्रकामक बोली के कारण गुवाहाटी में एक चैनल की अस्थायी विजयी बोली आरक्षित मूल्य से दस गुना से भी अधिक ऊंची रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment