दिसंबर में 4जी सेवा शुरू करेगी वोडाफोन

Last Updated 28 Aug 2015 03:41:04 PM IST

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया इस साल दिसंबर में पाँच शहरों में 4जी सेवा शुरू करेगी.


दिसंबर में 4जी सेवा शुरू करेगी वोडाफोन (फाइल फोटो)

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और कोच्ची से 4जी सेवा की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए परीक्षण शुरू हो चुका है. उसने इसके लिए प्रमुख वैिक तकनीकी इंफ्रास्ट्रश्रर सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ साझेदारी की है.

उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, केरल और कर्नाटक सर्किलों में 4जी (एलटीई) का लाइसेंस है. कंपनी को डाटा सेवाओं से प्राप्त राजस्व में इन पाँच सर्किलों का योगदान 50 प्रतिशत का है.

उसने बताया कि इसके अलावा इस साल के अंत तक वह असम, उत्तर पूर्व, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और ओडिशा सर्किलों में 3जी सेवा की भी शुरुआत करेगी. इन्हें मिलाकर देश भर में 16 सर्किलों में उसकी 3जी सेवा उपलब्ध हो जायेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment