30 सितंबर से जनधन खातों पर सिर्फ ईएमवी चिप कार्ड

Last Updated 28 Aug 2015 12:20:48 PM IST

प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं के तहत खोले गये बैंक खातों पर 30 सितंबर से सिर्फ ईएमवी चिप-पिन आधारित कार्ड जारी किये जायेंगे.


फाइल फोटो

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक अधिसूचना जारी कर अनिवार्य रूप से ईएमवी चिप-पिन आधारित डेबिट/क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अतिरिक्त समय देते हुये सभी बैंकों को इस आशय के निर्देश दिये हैं. पहले 01 सितंबर से जारी किये जाने वाले सभी कार्डों के लिए यह शर्त रखी गयी थी.

बेसिक बैंक जमा बचत खाताधारकों को भी 30 सितंबर से ईएमवी चिप-पिन आधारित कार्ड की जारी किये जायेंगे.

अन्य सभी प्रकार के खातों के तहत जारी किये जाने वाले काडरें के लिए 31 जनवरी से ईएमवी कार्ड जारी करना अनिवार्य किया गया है.
 
साथ ही पूर्व में जारी चुंबकीय पट्टी वाले कार्ड फिलहाल प्रयोग में बने रहेंगे, लेकिन आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि 31 दिसंबर 2018 तक वह इन कार्डों की जगह अपने ग्राहकों को ईएमवी चिप-पिन कार्ड जारी करें.

ईएमवी चिप-पिन कार्ड कांटेक्टलेस कार्ड हैं, जिन्हें मशीन में स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती.

इसकी जगह इन्हें सिर्फ मशीन में रखने की जरूरत होती है. इन्हें ज्यादा सुरक्षित माना जाता है और इनमें चुंबकीय पट्टी वाले परंपरागत कार्ड से कहीं ज्यादा सूचनाएँ मौजूद होती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment