मैगी की हो सकती है वापसी, लैब ने बताया सेफ

Last Updated 05 Aug 2015 12:48:15 PM IST

नूडल्स निर्माता कंपनी नेस्ले इंडिया के लिए राहत भरी खबर है कि उसके उत्पाद मैगी नूडल्स को देश के खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुकूल पाया है और क्लीनचिट दी है.




फाईल फोटो

इस दौरान केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के मुताबिक मैगी अब पूरी तरह से खाद्य सुरक्षा मानकों पर अनुकूल उतरी है. जिससे अब लोगों को उम्‍मीद दिखने लगी है कि हो सकता जल्‍द ही दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी बिकने लगे. यह पहले की तरह ही बाजार और लोगों के किचन में अपनी जगह बना ले.

एफएसएसएआइ ने इस वर्ष जून में राज्य की एफडीए की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर देशभर में इसके बनाने और बेचने से लेकर आयात-निर्यात तक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि मैगी नूडल्स को आदमी के खाने के लिए असुरक्षित एवं खतरनाक पाया गया था.

गौरतलब है कि नेस्ले ने कई राज्यों की ओर से मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद बाजार से मैगी हटाने का फैसला किया था. राज्यों ने मैगी में लैड की अधिक मात्रा मिलने को लेकर प्रतिबंध लगाया था.

इस मामले को लेकर मैगी के ब्रांड एम्सेबेडर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित केस कर दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment