प्याज का खुदरा भाव 50 रुपये पर

Last Updated 31 Jul 2015 04:10:54 PM IST

आवक बढ़ने से मंडियों में प्याज की थोक कीमतों में कुछ नरमी आयी है, लेकिन खुले बाजार में दाम 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँचने से यह उपभोक्ताओं को रुलाने लगा है.


प्याज का खुदरा भाव 50 रुपये पर

दिल्ली के आजादपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में प्याज की आमद आज बढ़कर 1850 टन पर पहुँच गयी, जबकि माँग 1100 से 1200 टन के आसपास रही.

माँग की तुलना में आमद अधिक रहने से प्याज की थोक कीमत दो से चार रुपये प्रति किलोग्राम घटकर 18 से 36 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रह गयी.

मंडी में आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बातचीत में कहा कि आज 110 ट्रक प्याज की आमद हुयी. इसमें से 70 ट्रक राजस्थान और 40 ट्रक मध्य प्रदेश से आये थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारिश की वजह से प्याज की छँटायी कम होने के कारण दामों में एकाएक तेजी आयी थी. दाम बढ़ने के बाद प्याज की आमद तेजी से बढ़ रही है, इससे थोक भाव पर कुछ असर दिखा है. कल मंडी में प्याज का थोक भाव 20 से 40 रुपये के बीच रहा था जबकि आमद 1600 टन थी.

प्याज की कीमतों में तेजी को देखते हुये सरकार ने इसके आयात के लिए कदम उठाये हैं. चीन, पाकिस्तान और मिस्र समेत अन्य देशों से 10 हजार टन प्याज आयात करने का आदेश दिया गया है. इससे पहले जून में इसकी कीमतें बढ़ने को ध्यान में रखकर सरकार ने इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य 425 डॉलर प्रति टन कर दिया था.

खुले बाजार में प्याज की कीमतें एक पखवाड़े पहले 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी जो अब बढ़कर 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गयी है.

उधर, आलू नरम बना हुआ है. थोक में इसके भाव तीन से छह रुपये प्रति किलोग्राम अर्थात 150 से 300 रुपये प्रति कट्टा (50 किलो) बोले जा रहे हैं. आज आलू की आमद 90 गाड़ी के आसपास थी और अधिकांश माल उत्तर प्रदेश से आ रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment