पीवीआर कम लागत के 150 स्क्रीन खोलेगी

Last Updated 28 Jul 2015 05:39:58 PM IST

फिल्म थिएटर श्रृंखला पीवीआर लिमिटेड ने छोटे शहरों में कारोबार का विस्तार करने की रणनीति के तहत अगले दो-तीन साल में ‘पीवीआर टाकीज’ के तहत कम लागत वाले 150 स्क्रीन खोलने की योजना बनाई है.


पीवीआर कम लागत के 150 स्क्रीन खोलेगी

नयी प्रौद्योगिकी ‘डोल्बी एटमॉस’ के लिए डोल्बी लैबोरेटरीज के साथ आज गठबंधन करने वाली कंपनी विस्तार के लिए नए स्क्रीन खोलने पर ध्यान दे रही है और उसे निकट भविष्य में फिल्म प्रदर्शन उद्योग में अधिग्रहण की संभावना नहीं दिखती.

पीवीआर लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमें टियर-2 व टियर-3 शहरों में कम लागत वाली स्क्रीन में अच्छी संभावना नजर आती है.. हम अगले दो.तीन साल में इस तरह के 150 स्क्रीन खोलेंगे.’’

वर्तमान में, कंपनी ‘पीवीआर टाकीज’ ब्रांड के तहत 80 स्क्रीन का परिचालन करती है. इसके अलावा कंपनी के दो अन्य ब्रांड पीवीआर सिनेमाज और पीवीआर प्रीमियम हैं. कुल मिलाकर, भारत के 43 शहरों में कंपनी के 474 स्क्रीन परिचालन में हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment