यूनान के साये से बाहर निकला बाजार, सेंसेक्स 116 अंक मजबूत

Last Updated 06 Jul 2015 07:53:48 PM IST

यूरो क्षेत्र की राहत पैकेज शर्तों को यूनान की जनता द्वारा नकार दिये जाने के शुरुआती झटकों से घरेलू शेयर बाजार संभल गए.


सेंसेक्स 116 अंक मजबूत

अंतिम पहर लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.97 अंक की बढ़त के साथ 28,208.76 अंक पर बंद हुआ.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 27,857.20 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 27,774.80 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि, अंतिम पहर चौतरफा लिवाली से यह गिरावट से उबर गया और दिन के उच्च स्तर 28,235.31 अंक पर चला गया. अंत में यह 115.97 अंक की बढ़त लेकर 28,208.76 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 8,500 का स्तर फिर से हासिल कर लिया और 37.25 अंक मजबूत होकर 8,522.15 अंक पर बंद हुआ.

यूनान के लेनदारों की ओर से पेश किए गए बेलआउट पैकेज को यूनान के मतदाताओं द्वारा जबरदस्त ढंग से खारिज किए जाने से निवेशकों में चिंता घर कर गई, लेकिन अंतिम पहर में लिवाली समर्थन ने बाजार को संभाल लिया.

ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘‘यूनान संकट के समक्ष भारतीय बाजार का रख काफी लचीला रहा है. इसके अलावा, रपये में मजबूती एवं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में लिवाली को लेकर फिर से रचि पैदा होने से बाजार की धारणा मजबूत हुई.’’

अन्य एशियाई बाजारों में चीन को छोड़कर ज्यादातर बाजारों में भारी बिकवाली दबाव दिखा, वहीं यूरोप के बाजार भी नीचे कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई.

मजबूत रहने वाले शेयरों में डाक्टर रेड्डीज लैब 3.64 प्रतिशत, सिप्ला 3.35 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.34 प्रतिशत, टीसीएस 1.37 प्रतिशत और ल्यूपिन 1.05 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ.

वहीं दूसरी ओर, वेदांता 4.45 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.76 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.73 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.65 प्रतिशत टूट गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment