पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 71 पैसे हुआ सस्ता

Last Updated 30 Jun 2015 09:49:52 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटने के मद्देनजर घरेलू स्तर पर पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 71 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.


पेट्रोल और डीजल (फाइल फोटो)

घटी हुयी कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी.

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कीमतें कम किये जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल (वैट सहित) 66.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 50.22 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा.

मई से लगातार तीन बार में पेट्रोल के दाम कुल 7.73 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने के बाद इसमें 31 पैसे की कटौती की गयी है जबकि डीजल की कीमत मई में दो बार 5.08 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी के बाद 16 जून को 1.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी थी.

इस वर्ष 16 जनवरी से 16 फरवरी तक पेट्रोल की कीमत में कुल 5.65 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती होने के बाद मार्च में 3.18 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ायी गयी. इसके बाद अप्रैल में दो बार में इसके दाम 1.29 रुपये तक कम किये गए.

इसी तरह डीजल के दाम में 17 जनवरी और 04 फरवरी को दो बार में कुल 2.25 रुपये की कमी गयी. इसके बाद 16 फरवरी को इसमें 62 पैसे और एक मार्च को 3.09 रुपये की बढ़ोतरी की गयी. अप्रैल में दो बार में इसमें 2.51 रुपये तक की कटौती करने के बाद मई में दो बार में 5.08 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गयी.

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले साल अगस्त से पेट्रोल के दाम में लगातार 10 बार में 17.11 रुपये की कमी की गयी तथा 18 अक्टूबर 2014 से सरकारी नियांण मुक्त होने के बाद डीजल में लगातार छह बार में 12.96 रुपये की कटौती गयी थी.

तेल विपणन कंपनियाँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं.

नयी दरों के अनुसार देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार हैं-

पेट्रोल
महानगर-------------------पुरानी दरें------------------नयी दरें
दिल्ली---------------------66.93------------------- 66.62
कोलकाता------------------74.42--------------------74.09
मुंबई----------------------74.78--------------------74.52
चेन्नई---------------------70.12--------------------69.84

डीजल
महानगर-----------------पुरानी दरें------------------नयी दरें
दिल्ली-------------------50.93--------------------50.22
कोलकाता----------------55.45--------------------54.75
मुंबई--------------------58.37--------------------57.64
चेन्नई-------------------54.29--------------------53.52

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment