एसबीआई ने रिटेल, रीयल्टी क्षेत्र में डूबत ऋण की वसूली के प्रयास तेज किए

Last Updated 29 Jun 2015 09:54:48 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने रिटेल व रीयल एस्टेट क्षेत्र में डूबत ऋण की वसूली के प्रयास तेज कर दिए हैं.


एसबीआई के ऋण की वसूली के प्रयास तेज

देश के सबसे बड़े बैंक की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने कहा कि इन क्षेत्रों के दबाव वाले खातों की संपत्तियों की वेब आधारित निगरानी व ‘नियमित कॉल्स’ की जा रही हैं.

भट्टाचार्य ने दो जुलाई की बैंक की सालाना आम बैठक से पहले शेयरधारकों को भेजे संदेश में कहा है कि इसके अलावा बैंक ने उधारकर्ताओं के खातों की ‘डायनामिक क्रेडिट रेटिंग’ समीक्षा शुरू की है.

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में बैंक ने गैर निष्पादित आस्तियों :एनपीए: पर अंकुश के लिए कई पहल की हैं. उन्होंने कहा कि इनमें रिटेल व रीयल एस्टेट क्षेत्रों के दबाव वाले खातों की वेब आधारित संपत्ति की निगरानी व नियमित तौर पर कॉल्स जैसे कदम शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment