फ्यूचर रिटेल का मुनाफा 536 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated 25 May 2015 05:45:33 PM IST

खुदरा क्षेत्र में कारोबार करने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 536.42 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 10.31 करोड़ रुपये पर पहुँच गया.


फ्यूचर रिटेल का मुनाफा 536 प्रतिशत बढ़ा (फाइल फोटो)

वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी 2350.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.28 फीसदी बढ़कर 2779.81 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी.

पूरे वित्त वर्ष के दौरान समग्र आधार पर कंपनी को 152.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि उसकी आमदनी 11149.87 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने बताया कि तकनीकी कारणों से पिछले वित्त वर्ष के आँकड़े और 2013-14 के आँकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती.

निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले आम शेयरों पर 30 प्रतिशत तथा क्लास बी शेयरों पर 32 प्रतिशत लाभांश को भी मंजूरी दी है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment