अब महाराष्ट्र एफडीए ने मैगी नूडल्स को लैब परीक्षण के लिए भेजा

Last Updated 22 May 2015 09:00:42 PM IST

महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि वह मैगी नूडल्स को बाजार से वापस मंगाने पर कोई निर्णय करने से पहले नूडल्स में सीसे की मौजूदगी के दावों की जांच करेगा.


अब महाराष्ट्र में मैगी का लैब परीक्षण (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मैगी नूडल्स में सीसे और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा का स्तर काफी ऊंचा पाने का दावा किया जिसके बाद उसने राज्य में इस उत्पाद को बाजार से वापस मंगाने की तैयारी की है.

महाराष्ट्र के एफडीए आयुक्त डॉक्टर हषर्दीप कांबले ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमने राज्य के विभिन्न हिस्सों जैसे पुणो, नागपुर और मुंबई से उत्पाद के नमूने एकत्रित किए हैं और इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ परीक्षण के परिणाम कुछ ही दिनों में आ जाएंगे जिसके बाद हम यह निर्णय करेंगे कि क्या इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment