बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 148 और निफ्टी 38 अंक चढा

Last Updated 22 May 2015 05:46:06 PM IST

अमेरिका के कमजोर आर्थिक आँकड़ों से फेडरल रिजर्व के इस वर्ष अंत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत से एशियाई बाजारों की तेजी से निवेशकों की घरेलू स्तर पर जोरदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ एक माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.


बाजार ने भरी उड़ान (फाइल फोटो)

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.15 अंक की उछाल लेकर 22 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 27957.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.95 अंक की मजबूती के साथ 8458.95 अंक पर रहा.

बीच सा तक 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने वाले सेंसेक्स पर देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैँक (एसबीआई) की शुरुआती 5.1 प्रतिशत की तेजी पर हुई भारी मुनाफावसूली का दबाव देखा गया. हालाँकि बैंक के तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं और समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में उसके मुनाफे में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के देश की अर्थव्यवस्था को लंबे समय से जारी महंगाई के दबाव से बाहर निकालने के अभियान की सफलता से टोक्यो एक्सचेंज वर्ष 1989 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से घरेलू बाजार में भी निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई.

इस दौरान लिवाली के बल पर पावर, ऑटो, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, टेक, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और आईटी समूह के शेयरों में 0.17 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई वहीं मुनाफावसूली के दबाव में धातु, रियल्टी, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर 0.18 प्रतिशत से 0.68 प्रतिशत तक गिरे.

बीएसई में कुल 2834 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1197 फायदे में और 1518 नुकसान में रहे जबकि 119 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 40 अंकों की तेजी के साथ खुला लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 27828.61 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया लेकिन इसके बाद एशियाई बाजारों की तेजी और घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम आने की उम्मीद में हुई लिवाली के बल पर यह बीच सत्र बाद एक महीने के बाद 28 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28071.16 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा. अंत में पिछले दिवस के 27809.35 अंक के मुकाबले 0.53 प्रतिशत चढ़कर 27957.50 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी भी करीब 11 अंक मजबूत होकर 8432.50 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली के दबाव में आया और 8420.60 अंक के सा के न्यूनतम स्तर पर आ गया लेकिन लिवाली होने से बीच सा बाद 8489.55 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया.

अंत में गत दिवस के 8421 अंक की तुलना में 0.45 प्रतिशत बढ़कर 8458.95 अंक पर रहा.

बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा. मिडकैप 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10619.81 अंक पर और स्मालकैप 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11207.66 अंक पर बंद हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment