'भारत में प्रति व्यक्ति सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन दुनिया में सबसे कम'

Last Updated 05 May 2015 10:13:10 PM IST

भारत में सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से प्रति व्यक्ति सेवानिवृत्ति कोष और पेंशन संबंधी सम्पत्ति का अनुपात दुनिया में सबसे कम है.


भारत में सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन दुनिया में सबसे कम (फाइल फोटो)

रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट ने एक सर्वे रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. 

इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सेवानिवृत्ति आस्तियां जीडीपी के 15.1 प्रतिशत के बराबर हैं जबकि जर्मनी में इसका अनुपात 21 प्रतिशत, ब्राजील में 41 प्रतिशत, अमेरिका में 78.9 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया में 146 प्रतिशत है.

कंपनी ने यह सर्वे आईएमआरबी इंटरनेशनल के साथ गठजोड़ में देश भर में आनलाइन किया है.

भारत की युवा जनसंख्या को देखते हुए इसमें कहा गया है, 'अगर हम सही सेवानिवृत्ति विकल्प उपलब्ध कराने की योजना नहीं बनाते है तो यह देश के लिए बड़ी आर्थिक चुनौती होगी.'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment