पोस्‍ट ऑफिस में 1,000 करोड़ रुपए का नहीं कोई दावेदार

Last Updated 25 Apr 2015 09:25:02 AM IST

देश भर के डाक विभाग के ऑफिस में रखे हुए करीब एक हजार करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है.


पोस्‍ट ऑफिस (फाइल फोटो)

देश भर के डाक विभाग के ऑफिस में रखे हुए करीब एक हजार करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. यह पैसा डाक ऑफिस द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न बचत स्कीम के अतंर्गत जमा है. यह जानकारी शुक्रवार को दूरसंचार व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राज्‍य सभा में दी. और कहा कि डाक विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न बचत योजनाओं के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये की ऐसी रकम पड़ी हुई है, जिसके बारे में कोई दावा नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि डाकघरों के बचत बैंक में 1000.61 करोड़ रुपये बगैर दावे के ऐसे ही पड़े हुए हैं,  इनमें से 894.59 करोड़ रुपए इंदिरा विकास पत्र, 60.02 करोड़ रुपए राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र और एफडी के 24.20 करोड़ रुपये शामिल हैं.

एक और प्रश्‍न के जवाब में प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग ने 30 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास पेमेंट बैंक के लिए आवेदन किया है. प्रसाद ने कहा कि आरबीआई से स्‍वीकृति मिलने के बाद पेमेंट बैंक के विषय में विस्‍तृत जानकारी दी जाएगी. रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिलने से प्राधानमंत्री जन धन योजना में डाक विभाग बेहतर योगदान दे पाएगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment