मोदी सरकार सही दिशा में जा रही है : स्वराज पॉल

Last Updated 21 Apr 2015 06:45:11 PM IST

प्रवासी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों को जोड़ने के लिए प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की प्रशंसा की.


प्रवासी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन से मुलाकात की.

उन्होंने मंगलवार को गांधीनगर में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सही दिशा में जा रही है और गरीबों के उत्थान के लिए हर काम कर रही है. पॉल ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक वर्ष का समय काफी कम है और उनके विचार में मोदी सरकार सही दिशा में जा रही है.

पॉल ने बताया, \'\'वह (मोदी) सही दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने भारत और भारतीयों की छवि पूरी दुनिया में बढ़ाई है. एक प्रवासी भारतीय के दृष्टिकोण से 35 वर्षों के बाद वह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रवासी भारतीयों की ताकत एवं क्षमता को पहचाना है. इसके लिए प्रवासी भारतीयों को मोदी पर गर्व है.\'\' उन्होंने कहा, \'\'देश को आगे ले जाने के लिए उनके पास काफी विचार, ऊर्जा और इच्छा है. हम उन्हें शुभकामना देते हैं.\'\'

\"\"इन आरोपों के बीच कि मोदी केवल धनी लोगों का पक्ष ले रहे हैं और दबे-कुचले लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं, पॉल ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काफी कुछ कर रही है.

उन्होंने कहा, \'\'मेरा मानना है कि यह सरकार धनी लोगों की तुलना में गरीब लोगों के लिए ज्यादा कर रही है. लंबे समय बाद लोगों ने कम से कम सुना है कि गरीबों के लिए कुछ किया जाना चाहिए. मेरा मानना है कि मोदी गरीबों के बारे में बात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं पर गौर कर रहे हैं.\'\'
 
यह पूछने पर कि जल्द ही सत्ता में एक वर्ष पूरा करने वाली मोदी सरकार के शासनकाल में क्या चीजें बदली हैं, पॉल ने कहा कि किसी भी सरकार के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए यह बहुत जल्दबाजी है.

पॉल ने कहा, \'\'यह सामान्य रुख है कि एक वर्ष या एक महीने बाद सरकार के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है. मैं कहता हूं कि एक वर्ष में कोई जादू नहीं होता. लेकिन चारों तरफ चर्चा है कि कुछ सकारात्मक हो रहा है जो अच्छा संकेत है.\'\'

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ बैठक के दौरान पॉल ने गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर तरह से समर्थन देने की पेशकश की. ब्रिटेन के कपारो समूह के अध्यक्ष पॉल ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद सानंद में अपनी कंपनी के निर्माण स्थल का भी दौरा किया.

पटेल के साथ बैठक के बाद पॉल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए वह हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, \'\'वर्तमान में मेरा क्षेत्र शिक्षा का है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान मैंने उनसे कहा कि मैं ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालयों से जुड़ा हुआ हूं जो यहां शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनसे बात कर खुश हूं और देखता हूं कि क्या किया जा सकता है.\'\'

पॉल के मुताबिक वह दस वर्षों बाद गुजरात का दौरा कर रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे अंगद पॉल भी थे जो कपारो समूह के सीईओ हैं जिसकी हलोल एवं सानंद में एक-एक इकाई है. अंगद पॉल ने संकेत दिए कि अहमदाबाद से 30 किलोमीटर दूर सानंद में निर्माण इकाई का विस्तार किया जा सकता है. उनके मुताबिक कपारो उन ऑटो कंपनियों के लिए तैयार है जो सानंद के नजदीक अपने संयंत्र की स्थापना कर रही हैं.

अंगद ने कहा, \'\'सानंद में हमारे वर्तमान संयंत्र के पास 10 एकड़ जमीन है. हम वहां दूसरी इकाई लगाने की प्रक्रिया में है ताकि उस इलाके में स्थापित होने वाली ऑटो कंपनियों की जरूरत को पूरा कर सकें. बहरहाल हमने उसके लिए कितना निवेश किया जाए, इस पर निर्णय नहीं किया है.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment