सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट, 210 अंक टूटा, निफ्टी 8,400 से नीचे

Last Updated 21 Apr 2015 06:21:29 PM IST

पिछली तारीख से कराधान, कंपनियों के कमजोर नतीजों व रुपये में गिरावट से बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा.


सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट (फाइल फोटो)

सेंसेक्स 210.17 अंक टूटकर 27,676.04 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,400 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ.

सन फार्मा के शेयर में जोरदार गिरावट आई. जापानी कंपनी दाइची सैंक्यो द्वारा सन फार्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा से सेंसेक्स व निफ्टी में केंपनी का शेयर 8.70 प्रतिशत तक टूट गया.

कारोबारियों ने कहा कि पिछली तारीख से कराधान को लेकर विदेशी निवेशकों की चिंता बनी हुई है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,506.86 करोड़ रपये के शेयर बेचे.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 27,860.51 अंक पर कमजोर खुला. हालांकि, एक समय यह दिन के उच्चस्तर 27,976.93 अंक तक पहुंचा. बड़ी कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में बिकवाली से एक समय सेंसेक्स 27,598.21 अंक के निचले स्तर तक गया.

अंत में यह 201.17 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 27,676.04 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 27 मार्च के बाद निचला स्तर है. पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,370 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 70.35 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 8,400 से नीचे 8,377.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,352.70 से 8,469.35 अंक के दायरे में रहा.

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख :आधारभूत शोध: विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू कारकों से बाजार में गिरावट आ रही हैं. हालांकि, एफआईआई की बिकवाली एक कारक है, लेकिन चौथी तिमाही के नतीजे निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करने वाले होेंगे.’’

रुपये में भी गिरावट बनी हुई है. आज कारोबार के दौरान यह एक समय 63.15 प्रति डालर के निचले स्तर तक चला गया. फिलहाल यह 62.75 प्रति डालर पर चल रहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment