जीवन बीमा उपक्रम में दस प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगा एसबीआई

Last Updated 31 Mar 2015 10:42:31 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने जीवन बीमा उप्रकम एसबीआई लाईफ में दस प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.


एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस (फाइल फोटो)

इसके तहत उप्रकम के विदेशी भागीदारी बीएनपी परीबा कार्डिफ के पास \'पहले इनकार का अधिकार\' रहेगा. एसबीआई ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

इसके अनुसार, \'केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की दस प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री को अधिकृत किया.\'
  
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक अरिजित बासु ने कहा, \'हम कार्डिफ से विचार विमर्श कर रहे हैं क्योंकि उसके पास समझौते के तहत \'पहले इनकार का अधिकार\' है.\'

एसबीआई लाईफ एसबीआई व बीएनपी परीबा का 74:26 का संयुक्त उप्रकम है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment