सेंसेक्स में गिरावट पर लगा विराम, लेकिन उतार-चढ़ाव जारी

Last Updated 27 Mar 2015 07:07:13 PM IST

भू-राजनीतिक तनाव जारी रहने के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ.


सेंसेक्स में गिरावट पर लगा विराम (फाइल फोटो)

सेंसेक्स 1.06 अंक की बढ़त के साथ 27,4458.64 अंक पर बंद हुआ. तकनीकी रूप से सात दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया.

हालांकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक की गिरावट के साथ 8,341.40 अंक पर बंद हुआ.

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब दोनों बाजारों में गिरावट देखी गयी.

डेरिवेटिव्स खंड में अप्रैल के लिये नई श्रृंखला शुरू होने के साथ तीस शेयरों वाला संसेक्स बढ़त के साथ खुला. हालांकि बाद में पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की चिंता से पूंजी बाहर निकलने तथा मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी.

हालांकि, अंत में यह 1.06 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,458.64 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 27,694.41 तथा 27,248.45 अंक तक गया.

पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,278.80 अंक की गिरावट आयी. कल सेंसेक्स में 654.65 अंक की गिरावट आयी थी.कारोबारियों के अनुसार नये मासिक अनुबंध के पहले दिन आईटी, धातु, बैंकिंग, वाहन तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में लिवाली देखी गयी. इससे सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में बंद हुआ.

लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंडाल्को :2.97:, इंफोसिस :2.68 प्रतिशत:, भारतीय स्टेट बैंक :2.59 प्रतिशत:, एल एंड टी :2.50 प्रतिशत:, आईसीआईसीआई बैंक :2.23 प्रतिशत:, टाटा मोटर्स :1.82 प्रतिशत:, एनटीपीसी :1.29 प्रतिशत: तथा मारति सुजुकी :1.29 प्रतिशत: शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल को सर्वाधिक 5.64 प्रतिशत का नुकसान हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment