एप्पल इंक के चीफ एग्जिक्यूटिव टिम कुक दान करेंगे सारी संपत्ति

Last Updated 27 Mar 2015 10:43:22 AM IST

एप्पल इंक के चीफ एग्जिक्यूटिव टिम कुक अपनी 785 मिलियन डॉलर की संपत्ति दान करने जा रहे हैं.




टिम कुक दान करेंगे सारी संपत्ति (फाइल फोटो)

टिम कुक अपने 10 वर्षीय भतीजे की कॉलेज की पढ़ाई की फीस भरने के बाद बची तमाम रकम को कुक दान कर देंगे. कुक जल्द ही उन अमीरों की सूची में शामिल होने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति दान की है.

कुक ने एक विदेशी मैग्जीन को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं बदलाव का उदाहरण बनना चाहता हूं. अपनी संपत्ति दान करने वालों की इस सूची में वॉरेन बफेट, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और ओरेकल कॉर्प के लैरी एलिसन शामिल हैं.

वैसे कुक की संपत्ति बिल गेट्स या मार्क जुकरबर्ग जितनी तो नहीं है, लेकिन कुक कहते हैं कि उनके पास जितना है वे उसे ही लोगों की भलाई में लगाना चाहते हैं.

चैरिटी करने के मामले में कुक ने हमेशा ही सुर्खियों में रहने से परहेज किया है, वे चुप चाप दान करने वालों में से हैं. गे बता चुके कुक को कई मौकों पर लेसबियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांसेक्शुअल लोगों के अधिकारों के बारे में चर्चा करते देखा गया है.

उन्होंने पिछले साल अलबामा एकेडमी ऑफ ऑनर में भी इंडक्शन के दौरान इस विषय पर चर्चा की थी. कुक ने मैगजीन को बताया कि उन्होंने चुप चाप ही अपनी संपत्ति को दान करना शुरू कर दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment