स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन बोलियां 65 हजार करोड़ रुपये तक पहुंची

Last Updated 05 Mar 2015 10:48:25 PM IST

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन गुरुवार को कुल बोलियां बढ़कर लगभग 65000 करोड़ रुपये तक जा पहुंची.


स्पेक्ट्रम नीलामी 65 हजार करोड़ रुपये तक पहुंची (फाइल फोटो)

दूरसंचार कंपनियां 2जी और 3जी सहित सभी बैंड के लिए आक्रामक ढंग से बोलियां लगा रही हैं. कल होली का दिन होने के बावजूद नीलामी के लिये बोली जारी रहेगी.

सूत्रों ने बताया कि बोली के ताजा पांच चरण आज हुए. पहले दिन छह चरण हुए थे जिसमें 60,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गईं.

दूरसंचार विभाग ने कहा, ‘सभी बैंड में बोली लगी. इस समय बोलीदाताओं ने अस्थायी आधार पर विजित स्पेक्ट्रम के संबंध में लगभग 65,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है.’

विभाग के अनुसार, ‘स्पेक्ट्रम बचा भी है जिसे बेचा जाना है. बोली कल फिर से शुरू होगी.’

सरकार को इस नीलामी से 82,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है लेकिन अगर बोली इसी तरह आक्रामक रही तो यह राशि और ऊंची हो सकती है.
  
भारती एयरटेल और वोडाफोन अपने स्पेक्ट्रम को बचाने के लिये रिलायंस जियो के साथ आक्रामक बोली प्रतिस्पर्धा में हैं. दुनिया के दूसरे सबसे बड़ी स्मार्टफोन बाजार में अपने स्पेक्ट्रम को बचाने के लिये आठ कंपनियों के साथ ये कंपनियां बोली में भाग ले रहीं हैं.

2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की इस सबसे बड़ी नीलामी में सरकार चार बैंड -2100 मेगाहट्र्ज, 1,800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज और 800 मेगाहट्र्ज- में बिक्री कर ही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment