एयरटेल और चाइना मोबाइल का 5जी के लिए करार

Last Updated 03 Mar 2015 11:47:52 PM IST

भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने चाइना मोबाइल के साथ 5जी जैसे उच्च प्रौद्योगिकी व दूरसंचार उपकरणों की खरीद के लिए साथ मिलकर काम करने की घोषणा की.


एयरटेल और चाइना मोबाइल का 5जी के लिए करार

भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और चाइना मोबाइल के अध्यक्ष शी गोहुआ ने इस आशय के एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है.

करार के तहत दोनों कंपनियाँ मानकों और उत्पादों के विकास में सहयोग करेंगी. साथ ही ‘टाइम डिविजन लांग टर्म इवॉल्यूशन’ तकनीक या 4जी तकनीक के विस्तार तथा व्यावसायिकरण के लिए आधारभूत ढाँचा तैयार करने के लिए भी वे मिलकर काम करेंगी. इसके अलावा 4.5जी और 5जी तकनीक में सहयोग पर भी उनमें समझौता हुआ है.

भारत और चीन में संयुक्त रूप से दुनिया के एक तिहाई मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं और इस दृष्टि से यह बाजार रणनीतिक रूप से किसी भी दूरसंचार कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है.

जारी बयान में श्री मित्तल ने विश्वास जताया कि सर्वोत्तम तकनीकों तथा नवाचारों का आदान-प्रदान लोगों को तेज इंटरनेट सेवा किफायती दाम पर मुहैया कराने में महत्वपूण होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment