विनिवेश के लिए सरकार की रिटेल निवेशकों पर नजर

Last Updated 01 Feb 2015 12:53:02 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में खुदरा भागीदारी बढ़ाने के मकसद से विनिवेश विभाग अधिक से अधिक लोगों को डीमैट खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.


सेबी

वह इसके लिए लगने वाले समय को कम कर रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘हम सेबी के साथ इस बात पर विचार विमर्श करेंगे कि क्या डीमैट खाता खोलने के समय को कम किया जा सकता है. इससे नए खुदरा निवेशक सार्वजनिक उपक्रमों के आगामी विनिवेश में भाग ले सकेंगे.’

फिलहाल किसी व्यक्ति का डीमैट खोलने में तीन से पांच दिन का समय लगता है.

शेयरों और अन्य प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री या स्थानांतरण के लिए डीमैट खाता होना जरूरी है. इस समय देश में करीब 2.30 करोड़ डीमैट खाते हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘हम उस सुझाव पर गौर कर रहे हैं जिसमें पीएसयू की हिस्सेदारी बिक्री में खुदरा निवेशकों की भागीदारी के लिए आक्रामक रणनीति बनाने पर जोर दिया गया है.’

खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने पहले ही पीएसयू की हिस्सेदारी बिक्री में उनके लिए आरक्षित कोटा 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है.

खुदरा निवेशक किसी सार्वजनिक निर्गम में दो लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. उन्हें इस तरह के निर्गम पर पांच प्रतिशत की छूट मिलती है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment