गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 104 रूपये घटे

Last Updated 31 Jan 2015 09:51:30 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट से रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 104 रूपये की भारी कमी हुई है और अब यह दिल्ली में 605 रूपये का मिलेगा.


गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 104 रूपये घटे (फाइल फोटो)

नयी कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो गई है. तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन लिमिटेड की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर पहले के 708.50 रूपये की तुलना में 103.50 रूपये घटकर 605 रूपये का मिलेगा.

पिछले साल अगस्त से इसकी कीमत में लगातार आठवीं बार गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी 2014 की तुलना में यह आधी से भी कम कीमत का रह गया है. पिछले साल जनवरी में इसका दाम 1241 रूपये था. इस प्रकार एक साल के दौरान इसके दाम 636 रूपये कम हुए हैं.

सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर अथवा पांच किलो ग्राम वाले 34 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी सिलेंडर का दाम 417 रूपये है.

वित्त वर्ष के दौरान 12 से अधिक सिलेंडर खरीदने पर उपभोक्ता को इसे बाजार दर पर खरीदना होता है.

चार बडे महानगरों में नयी दरें निम्न प्रकार होंगी-
शहर............पुरानी दरें.........नयी दरें
दिल्ली..........708.50.........605.00
कोलकाता.....746.00.........640.50
मुंबई...........725.50..........619.00
चेन्नई........705.00..........600.00

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment