आधार वर्ष में बदलाव: प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 6,699 रुपये हुई

Last Updated 30 Jan 2015 10:16:37 PM IST

सरकार द्वारा राष्ट्रीय खातों की गणना के आधार वर्ष में बदलाव से वित्त वर्ष 2013-14 के लिए देश की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 6,699 रुपये मासिक हो गई है.


प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि (फाइल फोटो)

पहले इसके 6,198.33 रुपये मासिक रहने का अनुमान लगाया गया था.
 
सरकार ने आज राष्ट्रीय खाते की गणना के तरीके के बदलकर आधार वर्ष को संशोधित कर 2004-05 से 2011-12 कर दिया.

सांख्यिकी एवं कार्याक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2012-13 में प्रति व्यक्ति आय अनुमानत: 5,966.08 रुपये मासिक व 2011-12 में 5,359.67 रुपये मासिक रही थी.

संप्रग ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला दिया था: चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संशोधित आंकड़ों से साबित होता है कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर वापस ले आई थी. संशोधित आंकड़ों के अनुसार 2013-14 की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही है.
 
चिदंबरम ने एक बयान में कहा, ‘‘आज जारी आंकड़ों और अन्य आर्थिक संकेतकों से इस बात की पुष्टि होती है कि संप्रग सरकार सभी चार मोर्चों पर अपने उपायों में सफल रही थी.’’ 

चिदंबरम ने कहा कि उनके वित्त मंत्री के रूप में अगस्त 2012 से मई 2014 के कार्यकाल के दौरान सरकार राजकोषीय मजबूती, चालू खाते के घाटे पर अंकुश, मुद्रास्फीति में कमी तथा अर्थव्यवस्था की वृद्धि के अपने उद्देश्यों में सफल रही थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment