सोना 120 रुपये फिसला,चांदी 420 रुपये लुढ़की

Last Updated 29 Jan 2015 04:20:23 PM IST

विदेशी बाजारों में पीली धातु के लगातार चौथे दिन गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये फिसलकर 28300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.


सोना

साथ ही चांदी 420 रुपये उतरकर 39100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.

सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिवस 0.6 प्रतिशत तक टूटने के बाद सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 1282.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1281.90 डॉलर प्रति औंस रहा.

डीलरों के मुताबिक फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी ब्यौरे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूती के संकेत से ब्याज दरों में इस वर्ष बढ़ोतरी करने की उम्मीद में स्टॉकिस्टों की बिकवाली से पीली धातु में नरमी देखी जा रही है.

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 17.81 डॉलर प्रति औंस रही.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment