जनधन योजना के तहत बीमा के लिए एलआईसी ने सूची मांगी

Last Updated 26 Dec 2014 10:05:01 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थियों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) से ऐसे बीमित लोगों की सूची मांगी है.


जनधन योजना के तहत बीमा के लिए एलआईसी ने सूची मांगी (फाइल फोटो)

एलआईसी ने आईबीए से इस योजना के तहत किए जाने वाले दावों का ब्योरा भी मांगा है.

भारतीय जीवन बीमा निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, \'\'हमने आईबीए को पत्र लिखकर उन्हें बीमित लोगों की एक सूची और दावों के ब्योरे उपलब्ध कराने को कहा है.\'\'

उसने कहा, \'\'आपको स्पष्ट कर दूं कि योजना के तहत प्रीमियम के भुगतान का मुद्दा सुलझ गया है क्योंकि सरकार इसके लिए प्रीमियम का भुगतान करने को राजी हो गई है.\'\'

संपर्क किए जाने पर आईबीए के उप मुख्य कार्यकारी के. उन्नीकृष्णन ने कहा, \'\'एलआईसी ने देश में सभी बैंक शाखाओं को वितरित किए जाने वाले क्लेम फार्म को अंतिम रूप दे दिया है.\'\'

\'\'इस योजना के तहत खाता खोलने वाले परिवार के मुखिया को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा. हम जल्द ही सभी बैंक शाखाओं को क्लेम फार्म की प्रतियां जारी करेंगे.\'\'

उसने कहा, \'\'चूंकि जीवन बीमा कवर केवल चुनिंदा लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा, हमने बैंकों को उनके कोर बैंकिंग साल्यूशंस पर आधारित एक सूची तैयार करने और उसे पास की एलआईसी शाखाओं में जमा करने को कहा है.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment