सेंसेक्स में 102 अंकों का उछाल,रुपया हुआ मजबूत

Last Updated 26 Dec 2014 11:01:59 AM IST

छुट्टी के बाद बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स 102 अंक बढ़कर 27,311 के स्तर पर पहुंच गया.


शेयर बाजार

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 493.18 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो शुरुआती कारोबार में 102.83 अंक मजबूत होकर 27,311.44 के स्तर पर पहुंच गया. बिजली, पूंजीगत सामान, ढांचागत निर्माण, बैंकिंग और धातु क्षेत्रों के शेयरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गयी.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 44.85 अंक बढ़कर 8,218.95 के स्तर पर पहुंच गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डेरिवेटिव खंड में कारोबारियों के जनवरी सौदों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत होकर 63.47 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये की विनिमय दर पर दबाव बढ़ा, लेकिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपये की विनिमय दर में तेजी रही.

फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर हाकर 63.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.    



 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment