वॉलमार्ट दो साल बाद भारत में खोलेगी नयी दुकान

Last Updated 22 Dec 2014 05:27:30 PM IST

खुदरा कंपनी वॉलमार्ट भारत पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए दो साल बाद आगरा में कैश एंड कैरी दुकान खोलेगी.


वॉलमार्ट

कंपनी ने पिछली बार 2012 के अंत में भोपाल में अपनी दुकान खोली थी.

वॉलमार्ट ने कहा कि वह मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर स्पष्टता के अभाव में भारत मंक थोक कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी.

वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘वॉलमार्ट भारत के लिए प्रतिबद्ध है और हम वृद्धि योजनाओं पर ध्यान दे रहे हैं. हमने हाल ही में आगरा में अपनी नयी दुकान खोलने के लिए आंतरिक मंजूरी प्राप्त कर ली है जो इस शहर में दूसरी दुकान होगी.’

उन्होंने कहा ‘हमारा दल फिलहाल सभी आवश्यक लाइसेंस और परमिट हासिल कर इसे अगले साल शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.’

वॉलमार्ट नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस ब्रांड के तहत 20 कैश एंड कैरी दुकानों का परिचालन कर रही है.

इससे पहले इस साल वॉलमार्ट ने देशभर में प्रसार करने के लिए अगले चार से पांच साल के दौरान 50 थोक बिक्री दुकानें खोलने की घोषणा की थी.

वॉलमार्ट ने हालांकि निवेश ब्योरे और विस्तार योजना का खुलासा नहीं किया है.

कंपनी 2015 में अपनी सभी दुकानों में ऑनलाइन मंच का भी विस्तार करेगी.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment