सेंसेक्स ने लगाई 329 और निफ्टी 99 अंकों की छलांग

Last Updated 22 Dec 2014 04:41:43 PM IST

सरकार के बीमा संशोधन बिल और कोयला ब्लाकों के आवंटन से जुड़े बिल पर अध्यादेश लाने की तैयारी से हुई चौतरफा लिवाली से शेयर बाजारों ने छलांग लगाई.


शेयर बाजार

जहां सेंसेक्स ने 329 अंकों की छलांग लगायी,वहीं निफ्टी 8300 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.95 अंकों की तेजी के साथ 27701.79 के स्तर पर पहुंच गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.80 अंकों की बढ़त के साथ 8324 के स्तर पर बंद हुआ.

सरकार वर्तमान सत्र में राज्यसभा में गतिरोध की वजह से बीमा, कोयला ब्लाकों और कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित नहीं होने की स्थिति में वैश्विक स्तर पर निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए इन पर अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है जिसका बाजार पर असर दिखा है.

बीएसई में कुल 3024 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1552 फायदे में और 1355 नुकसान में रहे जबकि 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment