पर्यावरण अनुकूल साड़ियों के लिए ड्यूपों ने रिलायंस, विपुल से गठबंधन किया

Last Updated 21 Dec 2014 02:59:31 PM IST

भारतीय साड़ियों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी ड्यूपों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और विपुल साड़ीज के साथ गठबंधन किया है.


रिलायंस

जिसके तहत वह अपने अक्षय फाइबर उत्पाद सोरोना का इस्तेमाल करेगी.

भारत में कृषि व खाद्य, उन्नत सामग्रियों व औद्योगिक जैव विज्ञान को विकास की संभावनाओं वाले क्षेत्र के तौर पर देखते हुए ड्यूपों को अगले साल अपना कारोबार 13 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

ड्यूपों के अध्यक्ष ‘दक्षिण एशिया व आसियान’ बलविंदर सिंह कलसी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘भारत ड्यूपों के लिए एक बहुत ही रणनीतिक बाजार है और कारोबार के लिहाज से यह विश्व में 8वां सबसे बड़ा बाजार है.’ हालांकि उन्होंने भारत में कंपनी के कारोबारी आंकड़े साझा करने से इनकार किया.

उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के मुताबिक टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद पेश करना जारी रखेगी.

कलसी ने कहा कि साड़ी संग्रह सोरोना रेशों का इस्तेमाल कर तैयार किया जाता है. सोरोना रेशे को पारंपरिक सिंथेटिक रेशों के बजाय अक्षय संयंत्र आधारित स्रोतों से विकसित किया जाता है.

इस साझीदारी के तहत जहां रिलायंस सोरोना रेशों पर आधारित रेशों का उत्पादन करेगी, वहीं विपुल इनसे साड़ियां तैयार करेगी.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment