फोर्स मोटर्स ने शहरी परिवहन के लिये 15 सीटों वाला वाहन पेश किया

Last Updated 20 Dec 2014 07:21:36 PM IST

फोर्स मोटर्स लिमिटेड (एफएमएल) जिसे पहले बजाज टैंपों के नाम से जाना जाता था, ने शहरी क्षेत्रों में परिवहन के लिये पन्द्रह सीटों वाला स्वदेश निर्मित वाहन पेश किया है.


फोर्स मोटर्स ने 15 सीटों वाला वाहन पेश किया (फाइल फोटो)

कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (महाराष्ट्र एवं गोवा) ए के वर्मा ने कहा, ‘‘कंपनी शहर के भीतर परिवहन की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुये 15 सीटों वाला (ट्रैवलर) वाहन उतारा है. इसमें 13 एवं नौ सीट वाला वाहन भी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले माह की शुरुआत में पेश किये गये इस वाहन को महाराष्ट्र और गोवा से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं’’

इस वाहन को गोवा से बेलगाम (कर्नाटक) या गोवा से कोल्हापुर (महाराष्ट्र) अथवा गोवा से मुंबई जैसी कम दूरी वाले यातायात वाहन के रूप में पेश किया गया है.
   
कंपनी के 13 सीटों अथवा नौ सीटों वाले 3050 एफएमएल को कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों अथवा स्कूल बस के रूप में सेवाएं देने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि यह वाहन पूरी तरह से स्वदेशी हैं और इसे इंदौर के करीब प्रीतमपुरा कारखाने में बनाया जाएगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment