रुपये पर कोई गंभीर संकट नहीं : जेटली

Last Updated 19 Dec 2014 09:12:43 PM IST

रुपये की दर में हाल की गिरावट की पृष्ठभूमि में वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि भारतीय मुद्रा पर ‘कोई गंभीर संकट’ नहीं है और इसमें पिछले कुछ दिनों के उतार चढ़ाव के बाद फिर स्थिरता कायम हो रही है.


अरूण जेटली (फाइल फोटो)

जेटली ने कहा कि सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं की विनिमय दर में उतार चढ़ाव देखा गया है क्योंकि डॉलर वैिक स्तर पर मजबूत हुआ है लेकिन भारतीय मुद्रा की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है.

वित्त मंत्री विनियोग (चौथा) विधेयक 2014 पर बोल रहे थे.

पिछले चार दिन से अमेरिका के संघीय बैंकिंग नियामक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर अटकलबाजियों के बीच वि के बाजारों में उतार चढ़ाव बढ़ गया था जिसका असर रपये पर भी दिखा. रूसी मुद्रा रूबल की दर में गिरावट जैसे कारकों का भी इस पर असर था.

उन्होंने कहा, जहां तक उभरते बाजारों का संबंध है तो उथल पुथल और घटबढ़ पैदा हुई थी. दो दिन के उतार चढ़ाव के बाद रपये में अब स्थिरता आती दिख रही है. मुझे नहीं लगता कि रपये पर कोई वास्तविक गंभीर संकट है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment