बीस हजार ब्रा को जापान में लिया गया वापस

Last Updated 18 Dec 2014 03:19:06 PM IST

जापान के एक लांजरी निर्माता कंपनी ने अपने यहां निर्मित 20 हजार से ज्यादा ब्रा को वापस लेने का फैसला किया है.


सोलर एनर्जी युक्त ब्रा

कंपनी के मुताबिक, ब्रा पहनने के बाद घाव के खतरे की संभावना की वजह से यह फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि जापान डिविजन के लॉन्जरी निर्माता ट्राइंफ इंटरनेशनल ने हाल ही में कॉन्सेप्ट ब्रा को मार्केट में लॉन्च किया था.

इसमें सोलर एनर्जी युक्त ब्रा और \'आबेनॉमिक्स ब्रा\' प्रमुख हैं, इसकी मदद से शिंजो आबे के आर्थिक पुनरुद्धार योजना को सम्मानित किया गया था.

लेकिन हाल के दिनों में इस ब्रा के पहनने के बाद इसमें इस्तेमाल किए गए तार की वजह से चोट लगने की घटना के कारण कंपनी ने इसे मार्केट से वापस लेने का फैसला किया.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment