मोबाइल सिम के लिए आधार बनेगा आधार

Last Updated 18 Dec 2014 03:06:02 PM IST

सरकार ने आधार संख्या जारी करने वाले यूआईडीएआई की ग्राहक संबंधी ऑनलाइन ब्यौरे को जांचने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरू करने का फैसला किया है.


आधार

इसे अमली जामा पहनाया गया तो आधार कार्डधारकों के लिए मोबाइल सिम एक्टिवेट कराना बहुत आसान हो जाएगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ई-केवाईसी सेवा के तहत बैंक व दूरसंचार कंपनी जैसे सेवा प्रदाता किसी व्यक्ति से जुड़ी जानकारी का सत्यापन आधार कार्ड संख्या के आधार पर ऑनलाइन कर सकेगा.

मौजूदा समय में सारे दस्तावेज जमा कराने के बाद भी किसी सिम को एक्टिवेट करवाने में कम से कम दो दिन का समय लगता है.

दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परियोजना पांच दूरसंचार सर्किलों में लागू की जाएगी जिनमें एयरटेल ‘लखनऊ’, रिलायंस ‘भोपाल’, आइडिया ‘दिल्ली’, वोडाफोन ‘कोलकाता’ व बीएसएनएल ‘बेंगलूर’ है.

इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार संख्या देनी होगी.

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने आधार को सिमकार्ड से जोड़ने पर आपत्ति जताई थी.
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment