एयर इंडिया ने लांच किया इंटरनेशनल मार्गों पर डिस्काउंट ऑफर

Last Updated 28 Nov 2014 01:41:37 PM IST

एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नया ‘किराया युद्ध’ छेड़ दिया है.


एयर इंडिया

एयर इंडिया ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सीमित अवधि के लिए आने-जाने की यात्रा पर रियायती किरायों की पेशकश की है. इसके तहत किराया 19,999 रुपये से शुरू होगा.

ग्लोबल विंटर सेल बोनान्जा के तहत एयर इंडिया कुछ प्रमुख वैश्विक गंतव्यों मसलन अमेरिका, यूरोप, सुदूर पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, चीन, रूस, सिंगापुर व थाइलैंड के लिए 26 नवंबर से दो दिसंबर तक रियायती टिकटों की पेशकश कर रही है.

इस योजना के तहत यात्रा 15 नवंबर, 2015 तक की जा सकेगी. एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

एयर इंडिया का 33 वैश्विक गंतव्यों का नेटवर्क है. इसमें अमेरिका, यूरोप, कनाडा, सुदूर पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया तथा खाड़ी के देश शामिल हैं.

सर्दियों की विशेष पेशकश के तहत दिल्ली-शिकागो-न्यूयार्क और दिल्ली-मेलबर्न-सिडनी मार्गों पर किराया दरंक घटाकर 49,999 रुपये कर दी गई हैं.

वहीं दिल्ली-रोम-मिलान-फैंकफर्ट-पेरिस-लंदन व बर्मिंघम मार्गों के लिए किराया 39,999 रुपये होगा.

इसी तरह दिल्ली से टोक्यो-ओसाका-सोल की यात्रा 39,999 रुपये और बैंकॉक-सिंगापुर की यात्रा 19,999 रुपये में की जा सकेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment