मामले से हटने से मैं शर्मिंदा नहीं : सिन्हा

Last Updated 21 Nov 2014 04:47:24 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक रंजीत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच तथा मुकदमे से हटने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश से वह शर्मिंदा नहीं है.


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक रंजीत सिन्हा (फाइल फोटो)

श्री सिन्हा ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, मुझे इसमें कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं हो रही है. मैं खुद को जांच से अलग रखने के सर्वोच्च न्यायलय के आदेश का पालन करूंगा.

न्यायालय ने श्री सिन्हा को निर्देश दिया है कि वह 2-जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच तथा मुकदमे से खुद को अलग रखें1न्यायालय के इस आदेश के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सीबीआई निदेशक इस्तीफा देंगे इससे पहले कभी इस हद तक किसी निदेशक को कोर्ट में खुलेआम बेइज्जत नहीं किया गया.

यह संभवत पहला मौका होगा कि किसी सीबीआई निदेशक को किसी जांच से अलग किया गया होगा.

सीबीआई निदेशक हलफनामे में एक पैराग्राफ जोड़ना चाहते थे जो आरोपियों के लिए मददगार हो सकता था. सीबीआई निदेशक ने अपने अफसर से बदसलूकी भी की.

ये तमाम आरोप जब शीर्ष अदालत में पढे गए तो हर कोई हैरान था और परेशान भी कि किसी एजेंसी का मुखिया अपनी ही संस्था को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment