वैश्विक स्तर पर 500 नौकरियों की कटौती करेगा विश्व बैंक, भारत में नए पदों का सृजन

Last Updated 31 Oct 2014 11:26:24 PM IST

विश्व बैंक ने अगले तीन साल में वैश्विक स्तर पर 500 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई है.




विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम (फाइल फोटो)

हालांकि, इसके साथ ही वह भारत में अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए 300 नए पदों का सृजन करने की तैयारी कर रहा है.

विश्व बैंक ने महीनों तक अपनी कारोबारी रणनीति की समीक्षा के बाद 500 नौकरियों की कटौती करने तथा 70 रिक्त पड़े स्थानों को रद्द करने का फैसला किया है.
    
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने एक आंतरिक ज्ञापन में कहा कि संस्थागत, गवर्नेंस और प्रशासनिक इकाइयों में काम कर रहे कर्मचारियों के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं.

हालांकि, जहां वैश्विक स्तर पर विश्व बैंक 500 नौकरियों की कटौती करने जा रहा है, वहीं वह 250 से 300 नए पदों का सृजन करने की भी तैयारी कर रहा है. ये पद मुख्य रूप से चेन्नई, भारत में होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment