डिमांड गिरने से सोना 600 रुपए फिसला,चांदी 1700 रुपये लुढ़की

Last Updated 31 Oct 2014 03:30:53 PM IST

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी चार साल के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गए हैं.


सोना

गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज करता हुआ सोना 600 रुपये फिसलकर 26500 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.वहीं चांदी 1700 रुपये गिरकर 36150 रुपये प्रति किलोग्राम पर उतर गयी.

पिछले दो दिन में सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2250 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क चुकी है.

लंदन और सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़े आने से वहां शेयर बाजार और डॉलर की जबरदस्त तेजी के कारण सोना 2.22 प्रतिशत उतरकर 1172.04 डॉलर प्रति औंस के चार साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर आ गया है.

जबकि चांदी कल चार प्रतिशत और आज 2.56 प्रतिशत टूटने के बाद साढ़े चार साल के न्यूनतम स्तर पर 16 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment