लेनोवो ने मोटोरोला को खरीदा

Last Updated 31 Oct 2014 12:30:33 PM IST

मोबाइल कंपनी मोटोरोला को लेनोवो ने खरीद लिया है. घाटे में चल रही मोटोरोला को लेनोवो ने गुगल से खरीदा है.


लेनोवो

घाटे में चल रही मोटोरोला को लेनोवो ने गुगल से खरीदा है.

मोटोरोला का 2.9 अरब डॉलर में अधिग्रहण पूरा करने के बाद स्मार्टफोन बनाने वाली विश्व की चौथी सबसे बड़ी कंपनी लेनोवो ने कहा कि वह भारत में अमेरिकी ब्रांड की अलग लेबल के तौर पर बिक्री करना जारी रखेगी.

इस साल जनवरी में लेनोवो ने घोषणा की थी कि वह मोटोरोला मोबिलिटी का 2.9 अरब डॉलर में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल से अधिग्रहण करेगी.

यह एक चीनी कंपनी द्वारा सबसे बड़े अधिग्रहण सौदों में से एक है.

गूगल ने 2012 में 12.4 अरब डॉलर में मोटोरोला का अधिग्रहण किया था.

लेनोवो के चेयरमैन व सीईओ यांग युआनकिंग ने एक कान्फ्रेंस कॉल में बताया, ‘भारत लेनोवो के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है.

लेनोवो और मोटोरोला मिलकर भारतीय बाजार में सैमसंग और माइक्रोमैक्स के बाद तीसरे पायदान पर हैं. हम मोटोरोला हैंडसेट की ऑनलाइन बिक्री जारी रखेंगे.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment